लड़के ने कहा- दिल चीरकर देख तेरा नाम दिखेगा, लड़की का जवाब सुनकर लगा झटका
लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ,
दोस्त- क्यों?
लड़का- जब से मैंने कह दिया है दिल चीरकर देख तेरा ही नाम होगा,
ये बावली ‘चाकू’ लेकर पीछे पड़ गई है.
पत्नी- 'RAEES' देखने चले? पति- मैं उस 'KAABIL' नहीं.. पत्नी- तो ‘'KAABIL' चले? पति- मैं उतना 'RAEES' नहीं.. बाद में घर में बच्चों ने 'DANGAL' देखा.
साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो. आदमी- एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो? साइकिल वाला- आज छुट्टी है तो साइकिल चला रहा हूं नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं.
पापा- पढ़ ले बेटा पढ़ ले, दसवीं के बाद तो ऐश है. बच्चा- पागल मत बनाओ पापा, अभिषेक बच्चन ने शादी कर ली है. तो अब पढ़कर क्या ही फायदा.
मॉल में बिस्कुट चोरी करते समय एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई और फिर... जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे, इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है. जज बेहोश...कितनी सजा दें!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.