पति ने दोस्त से कहा- मैं अपनी बीवी से परेशान हो चुका हूं, वजह जानकर छूटेगी हंसी
रमेश- मैं अपनी बीवी से परेशान हो चुका हूं
सुरेश- क्यों, ऐसा क्या हुआ?
रमेश- यार वो सारा दिन यूट्यूब पर पकवानों की रेसिपी देखती रहती है.
सुरेश- हां... तो इसमें दिक्कत क्या है?
रमेश- शाम को बनाती तो दाल-चावल ही है.
पति- जज साहिब, मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए वो बर्तन फेंककर मारती है?
जज- 80 साल बाद तलाक? बर्तन अभी मारना शुरू किया है या पहले से ही मार रही है?
पति- पहले से ही
जज- तो इतने साल बाद तलाक क्यों?
पति- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है.
एक शराबी सुब- सुबह ATM में गया
शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या?
गार्ड- हां हैं.
शराबी- तो एटीएम से पैसे निकाल लूंं क्या?
गार्ड- हां निकाल लो
शराबी- लाओ पेंचकस है क्या ?
गार्ड बेहोश!
हिंदी की क्लास चल रही थी टीचर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर होता है? गटरू- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द कविता होता है और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है. टीचर की आंखों में आंसू आ गए, उन्होंने उस लड़के को क्लास का मॉनिटर बना डाला.
सीटू अपने दोस्त से प्यार एकतरफा होना चाहिए. दोनों तरफ से बराबर होने से शादी होने का खतरा बढ़ जाता है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.