11 September 2024

पति ने अपनी शादी को क्यों बताया 'कश्मीर की वादियां', पढ़ें मजेदार जोक्स

पति अपनी पत्नी से, हमारी शादी कश्मीर की वादियों की तरह है.
पत्नी(सोचते हुए): पर वो कैसे ?
पति: देखों शादीशुदा जिंदगी खूबसूरत तो है, लेकिन आतंक बहुत है....

बीवी-सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी... जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे.
पति-तो?
बीवी-तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो.

पिता अपने बेटे से, अगर इस बार तू एग्ज़ाम में फेल हुआ तो मुझे अपना बाप मत कहना.
रिज़ल्ट वाले दिन पिता: क्या हुआ तेरे रिज़ल्ट का
बेटा(ऐंठते हुए): ये सवाल पूछने का हक तूने खो दिया है मोहन.

पति-आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी-गिर गई थी लग गई….
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी ?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी र आंख लग गई थी.

लड़की-मैं अपने पापा की परी हूं
लड़का-मैं भी अपने पापा का पारा हूं
लड़की-पारा..? ये क्या होता है?
लड़का-मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है.

एक फ्रस्टेटेड आदमी चिल्लाकर बोला: हे भगवान ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी है.
उठा ले मुझे.
तभी भगवान ने यमदूत को भेजा...
यमदूत बोला: तुमने याद किया मुझे और मैं आ गया.
आदमी: अरे अब क्या मैं गुस्सा भी नहीं कर सकता खुद पे.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.