बॉस के जोक पर क्यों नहीं हंसा लड़का, पढ़िए मजेदार चुटकुले
बॉस ने जोक सुनाया तो पूरी टीम हंसने लगी,बस एक लड़का नहीं हंसा...बॉस ने पूछा- क्या तुम्हें मेरा जोक समझ नहीं आया?लड़का- सर, मेरा सलेक्शन दूसरी कंपनी में हो गया है...लड़के की बात सुनकर बॉस दंग रह गए.
पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला हैपत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा?पति- मैंने कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा देपत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया?पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है.अलादीन और पति दोनों गायब हैं...
गप्पू होमवर्क करके स्कूल नहीं आया तो
टीचर:कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा
गप्पू: सर, मुर्गा तो मैं नहीं खाता, मटर-पनीर बना लेना
गप्पू की बात सुनकर टीचर नौ दो ग्यारह हो गया
टीचर ने चिंटू से पूछा- अच्छा ये बताओ कि दुनिया में कितने देश हैं?
चिंटू- अरे मैम आप भी ये कैसी बात कर रही हैं.
दुनिया में तो बस एक ही देश है, हमारा देश भारत बाकी तो सब विदेश हैं.
पुलिस- घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की?चोर- साहिब आपकी नौकरी भी अच्छी है, सैलरी भी अच्छी है,फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?चोर की बात सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई
टीचर गोलू से - पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे ??गोलू - पता नहीं मैडमटीचर - अगर तेरे पास 5 भटूरे हैं, और 5 भटूरे तुझसे मैं ले लूं, तो तेरे पास क्या बचेगा ??गोल - छोले
कर्मचारी अपने साहब से- साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?
साहब- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती
बॉस की बात सुनकर कर्मचारी हैरान रह गया