प्रेग्नेंट पत्नी ने पति से पूछा ऐसा सवाल, पढ़कर पेट पकड़ लेंगे आप
पत्नी- एक बात बोलूं?पति- बोलोपत्नी- मारोगे तो नहीं?पति - नहीं तो, क्या बात है?पत्नी- मैं प्रेग्नेंट हूं..पति - अरे वाह.. अच्छी खबर …. तुम डर क्यों रही थी?पत्नी- कॉलेज के दिनों में पापा को बताया था तो बहुत मार पड़ी थी…!पति बेहोश
चिंटू- यार तू कल इतना दुखी क्यों था?
पिंटू- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए ₹5000 लिए थे.
चिंटू- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
पिंटू- मेरी पत्नी साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है...
पिंकी- तुम्हारा भाई आजकल क्या कर रहा है,
रिंकी- एक दुकान खोली थी उसने, पर अब वो जेल में है
पिंकी- ऐसा क्यों
रिंकी- अरे वो दुकान हथोड़े से खोली थी ना...
गर्लफ्रेंड (गुस्साते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कबसे वेट कर रही हूं.बॉयफ्रेंड- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था.गर्लफ्रेंड- अच्छा क्या खाया?बॉयफ्रेंड- गालियां
मोनू- इतनी देर से क्या सोच रहे हो ?शौंटी- जानते हो कल रात की आंधी में एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई.मोनू- तो इसमें क्या हुआ ?शौंटी- सोच रहा हूं कि मैंचिंग पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं...
डॉक्टर - कहिए कैसे आना हुआ,
राजू- डॉक्टर साबह लिवर में बहुत दर्द हो रहा है
डॉक्टर- शराब पीते हो ?
राजू- हां- हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना
छोटू- मां ये कंप्यूटर इतने स्मार्ट क्यों होते हैं?मां- क्योंकि वो अपने Mother Board की सुनते हैं...