18 Feb 2024

देवर की बात सुनते ही भाभी को लगा झटका, पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले 

एक बार बस कंडक्टर ने चिंटू से पूछा- तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो, पहले चौकीदार थे क्या? चिंटू बोला- तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो, पहले भिखारी थे क्या?

पत्नी- आज मैंने तुम्हारे लिए एक स्पेशल डिश बनाई है, खाते ही गर्मी गायब. पति- ऐसा क्या बना दिया तुमने यार? पत्नी- ठंडे तेल के पकौड़े...

वोटर- यह जो आप उंगली पर स्याही लगाते हो, ये कितने दिन में निकलेगी? मतदान अधिकारी- करीब 4 महीने में. वोटर- यार मेरे सिर में लगा दे, डाई सिर्फ 15 दिन ही चलती है...

लड़की- हेलो मैं कविता बोल रही हूं... लड़का- पूरी बोलना वरना मैं फोन काट दूंगा...

पिंटू घर के बाहर घूम रहा था. भिखारी - बेटा तेरी जोड़ी सलामत रहे. पिंटू- अंकल मैं तो सिंगल हूं. भिखारी- बेटा मैं जूतों की जोड़ी की बात कर रहा हूं...

भाभी- देवर जी क्या कर रहे हो? देवर- पढ़ रहा हूं... भाभी - शाबाश! क्या पढ़ रहे हो? देवर - आपकी होने वाली देवरानी के मैसेज...