भाभी के सवाल का देवर ने दिया ऐसा जवाब, जानकर छूटेगी हंसी
भाभी- देवर जी, शादी से पहले आप मंदिर बहुत जाते थे, अब क्या हो गया?
देवर- भाभी जी क्या ही बोलूं...
भाभी- देवर जी बताओ, अब क्यों नहीं जाते?
देवर- जब से आपकी बहन से मेरी शादी हुई है,
मेरा भगवान पर से भरोसा ही उठ गया है...!!
गप्पू (अपनी मां से) - मां, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं?
मां - पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाइल फोड़...!!!
ट्रेन में एक महिला बार-बार अपने बच्चे से कह रही थी-बेटा हलवा जल्दी खा ले, नहीं तो साथ वाले अंकल को दे दूंगीअंकल- बहनजी... जरा जल्दी कीजिए, हलवे के चक्कर मेंमैं तीन स्टेशन आगे आ गया हूं...!!
स्कूल में परीक्षा के समयइतिहास के पेपर में जो सवाल नहीं आता थाउसको खाली छोड़ देता था... लेकिनगलत लिखकर कभी इतिहास सेछेड़छाड़ नहीं करता था....
चिंटू को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की शादी का कार्ड मिला.
मिंटू- भाई, बुरा तो लग रहा होगा.
चिंटू- हां यार, तकलीफ तो हो रही है.
मिंटू- जाएगा?
चिंटू-जाऊंगा जरूर ...
मोहब्बत अपनी जगह है और शादी का खाना अपनी जगह.
पहला दोस्त - क्या कर रहे हो भाई?
दूसरा दोस्त - खा रहा हूं भाई...!
पहला दोस्त - अकेले-अकेले...?
दूसरा दोस्त - अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले...!!!
पति - ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही तन-बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे
पत्नी - हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं
पत्नी की बात सुनकर पति की नींद उड़ गई...