12 November 2024

देवर का ऐसा जवाब सुनकर भाभी के उड़ गए होश, पढ़िए मजेदार जोक्स

पत्नी- पिछले साल दिवाली के मौके पर आपने लोहे की फोल्डिंग खाट गिफ्ट में दी थी इस साल दिवाली पर गिफ्ट में क्या देंगे?
पति- मन ही मन बोला (फोल्डिंग खाट में बिजली का करंट)

कुछ बच्चे गली में सड़क पर पटाखे जला रहे थे, अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी कि सामने से भाभी आती दिखी सभी बच्चे चिल्लाने लगे, भाभी पटाखा, भाभी पटाखा, भाभी मुस्कुराई और बोली- नही रे पगलो अब पहले जैसी बात कहां...

चार दोस्त होटल में खाना खाने के बाद बिल देने को लेकर आपस में उलझ पड़े...
आखिर में तय हुआ कि जो होटल का चक्कर लगाकर सबसे पहले आएगा, वो बिल देगा
मैनेजर ने सीटी बजाई, चारों भाग पड़े...
10 दिन हो गए, बेचारा मैनेजर आज भी उनके आने का इंतजार कर रहा है...!

मिंटू- पापा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?
पापा- नहीं , ऐसा क्यों पूछ रहे हो?
मिंटू- क्योंकि पापा मैं कहीं भी जाता हूं, तो सब यही कहते हैं,
हे भगवान फिर आ गया.

मास्टर जी- गप्पू, तुम्हारे पड़ोस के दादाजी आजकल दिखाई नहीं दे रहे हैं...? गप्पू- सर वो गुजर गए...! मास्टर जी- अरे, क्या हुआ था उन्हें...? गप्पू- वो टीवी पर योग सीखाने वाले बाबा को देखकर योगा कर रहे थे...! मास्टर जी- अच्छा, फिर...? गप्पू- बाबा ने निर्देश दिया गहरी सांस अंदर लो और जब मैं कहूं तब बाहर छोड़ना... मास्टर जी- अच्छा फिर...? गप्पू- फिर क्या अचानक लाइट चली गई और तीन घंटे बाद जब लाइट आई तब तक दादाजी चल बसे थे...!

देवर- आप बहुत सुंदर हो
भाभी- देवर जी क्या कर रहे हो?
देवर- भाभी पढ़ रहा हूं
भाभी- शाबास, क्या पढ़ रहे हो?
देवर- आपकी होने वाली देवरानी के मैसेज
देवर की बात सुनकर भाभी हैरान रह गईं...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.