जब टीचर ने पूछा Date और तारीख में अंतर, तो गप्पू ने दिया ये धमाकेदार जवाब
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है पत्नी- क्या गलतफलमी? पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''... तब से वाकई में पति की नींद गायब है
सोनू- यार मोनू एक मजेदार बात बता... कुंवारों को लगता है कि सारी समस्या का समाधान शादी है जबकि शादीशुदा को लगता है सारी समस्या की जड़ शादी है... मोनू की बात सुनकर सोनू को लगा झटका!
टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती है तो लड़के क्या होते है?? गप्पू- सर चोर होते हैं! टीचर – वो कैसे?? गप्पू- क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराये धन पर होती है
हसबैंड – डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो, पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना? हसबैंड- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं
टीचर- Date और तारीख में क्या अंतर है ? सारी Class चुप गप्पू- सर, Date में Girlfriend के साथ जाते हैं और तारीख में वकील के साथ
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.