10 December 2023

मां और बीवी में फर्क पता है? चिंकू का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

बाप और बेटा कार में जाते हुए बातें कर रहे थे. बेटा :- पापा ज्यादा दारू पीने के बाद क्या होता है? बाप :- बेटा, सामने उन 4 पेड़ों को देख रहे हो, वो 8 दिखने लगते हैं. बेटा:- पापा जल्दी गाड़ी रोको...सामने 4 नहीं, दो पेड़ हैं.

पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी लग गई….
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी ?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी.
और आंख लग गई थी.

टीचर: तुम पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं देते?
स्टूडेंट: क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है.
टीचर: अच्छा कौन सी हैं वो दो वजहें?
स्टूडेंट: या तो डर से या शौक से, मैं बिना वजह कोई शौक रखता नहीं और डरता तो मैं किसी से भी नहीं.

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली- अजी सुनते हो...
पति- बोलो, क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो.
पति (गुस्से में)- ठीक है तो वापस सो जाओ और पहन लो...!

मिंकू: मां और बीवी में फर्क पता है?
चिंकू: हां, पता है ना...मां बोलना सिखाती है और बीवी चुप रहना

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.