जब टीचर के सवाल का गोलू ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर हो जाएंगे लोटपोट
चिंटू- भाई, बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता.
बंटी- हां, तो खर्चा देना बंद कर दे.
चिंटू- लेकिन फिर मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होती.
टीचर- बच्चों को ज्ञान का पाठ पढ़ाते हुए...बताओ क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?
गोलू- सर, पता नहीं परीक्षा में किसके पीछे बैठना पड़ जाए...
पत्नी ने अंग्रेजी की किताब पढ़ते हुए पति से पूछा- ये complete और finish में क्या अंतर है?पति- जैसे मैं तुम्हें मिल गया तो तुम्हारी लाइफ हो गई Complete और तुम मुझे मिल गई तो मेरी लाइफ हो गई Finish.
डॉक्टर- आपका लड़का पागल कैसे हो गया?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.
डॉक्टर- तो इससे पागलपन कैसे?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको..तभी से ये खिसक गया.
पानी जहाज के साथ कंजूस भी डूब रहा था, लेकिन फिर भी वो हंस रहा था.
दूसरे यात्री ने पूछा- हंस क्यों रहे हो भाई?
कंजूस- शुक्र है मैंने रिटर्न का टिकट नहीं लिया.
लड़की- तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया साथ रहेगा.
लड़का- मुझे तो पहले से ही लगता था कि तू भूतनी है...
पड़ोसी- और बेटा आपकी पढ़ाई कैसी चल रही है.
बच्चा- बस अंकल, पढ़ाई चलते-चलते हमसे दूर चली गई...