24 December 2024

संजू ने बीवी को तलाक देने की बताई ऐसी वजह, सुनकर जज के उड़े होश!

संजू- मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए, वह बर्तन फेंककर मारती है जज- अभी मार रही है या पहले से? संजू- 5 साल पहले से जज- तो इतने साल बाद तलाक क्यों? संजू- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है.

मेहमान- और बेटा आगे का क्या प्लान है
चिंटू- जी कुछ खास नहीं, बस आपके जाते ही नमकीन, बिस्कुट खाऊंगा,
क्योंकि काजू तो आपने छोड़ें नहीं...

चिंटू अकेले बैठकर मुस्कुरा रहा था... पिंटू- क्या हुआ इतना खुश क्यों है... चिंटू- आज बहुत दिनों बाद उसके मैसेज का रिप्लाई आया... पिंटू- अच्छा, क्या कहा उसने...? चिंटू- वो बोली, अगर अगली बार मैसेज किया तो मुंह तोड़कर हाथ में दे दूंगी...

एक लड़की की नई शादी हुई और वो ससुराल गई उसने अपने ससुर से कहा- बाबू जी इलायची खत्म हो गयी है, बाजार से ले आइएगा.. ससुर- बेटा तुम्हारी सास का नाम इलायची है और इस तरह बड़ों का नाम नहीं लिया जाता.. बहू- जी ठीक है बाबूजी, मैं आगे से ध्यान रखूंगी… अगली बार इलायची खत्म होने पर.. बहू- पिता जी, मां जी खत्म हो गई हैं, बजार से लेते आना ससुर बेहोश….

गोलू- मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, तुम इस संसार की सबसे सुंदर लड़की हो रिंकी... रिंकी- ओह, लेकिन बगल में मुझसे भी ज्यादा सुंदर लड़की खड़ी है, गोलू- अच्छा तो अब मैं ये iphone 13 किसको दूं? तभी रिंकी ने कहा- तो, अब क्या मैं अपने बाबू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.