By Aajtak.in

11 Sep 2023

Jokes In Hindi

बुजुर्ग महिला ने बुढ़ापे में लगाई तलाक की अर्जी, बताई ये गजब वजह

एक दिन पति ने पत्नी को शराब चखाई. पत्नी- यह तो बहुत कड़वी है. पति- तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं. जहर के घूंट पीता हूं, जहर के.

एक बार चिंटी ऑटो में बैठकर कहीं जा रही थी. थोड़ी देर बाद उसने अपना एक पैर ऑटो से बाहर निकाल लिया. ऑटो वाला बोला- मैडम, पैर अंदर कर लो. चिंटी ने जवाब दिया- तुम चुप करो, मुझे हाथी को लात मारनी है उसने कल मुझे आंख मारी थी.

टीचर- तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो??  सचिन - हां  टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता? सचिन - मरा हुआ परिंदा.

चंटू- कल रात मुझे एक आदमी ने चाकू दिखाकर लूट लिया. मंटू- लेकिन तेरे पास तो पिस्तौल होती है ना. चंटू- उसे मैंने छुपा लिया था, वरना वह उसे भी लूट लेता.

जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप? महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं. जज- वो कैसे ? महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं.