गप्पू ने बीवी से तलाक लेने की बताई ऐसी वजह कि सप्पू के उड़े होश, पढ़िए Viral Jokes
गप्पू- मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए, वह बर्तन फेंककर मारती है सप्पू- अभी मार रही है या पहले से गप्पू- 5 साल पहले से सप्पू- तो इतने साल बाद तलाक क्यों? गप्पू- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है
पता नहीं लोग पहली नजर में ही... सच्चा प्यार कैसे ढूंढ लेते हैं... यहां तो आधे घंटे तक... सेल्लो टेप का किनारा ही नहीं मिल पाता...!
एक खूबसूरत लड़की बस स्टैंड पर खड़ी थी... एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं, आज दिन में कैसे निकल आया? लड़की बोली- अरे उल्लू तो रात को बोलता था, आज दिन में कैसे बोल रहा है...
जीवन में कम से कम एक सच्चा मित्र हमेशा अपने पास रखो ताकि….. जिस दिन आपके यहां तुरई, करेला या लौकी की सब्जी बने उस दिन उसके घर जाकर खाना खा सको…
बाप (बेटे से)- तुम मुझे अपना बाप नहीं बल्कि अपना दोस्त समझो तुम मुझसे कुछ भी खुलकर कह सकते हो बेटा- सुन भाई वो पड़ोस वाले शर्मा की जो बेटी है उसका नंबर दिलवा दे फिर क्या चप्पल टूटने तक जमकर कुटाई हुई...
साली- मेरे ऊपर हरी साड़ी कैसी लग रही है? जीजा- मुझे तो ऐसा लग रहा है, जैसे हरी घास पर भैस चर रही हो
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.