23 January 2025

जब मरीज के सपने में आने लगे बंदर... पढ़ें मजेदार चुटकुले

मरीज, डॉक्टर से - जब मैं सोता हूं तो सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं .
डॉक्टर - कोई दिक्कत नहीं, ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना .
मरीज - कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल है.

एक तोता कार से टकरा गया,
तो उसे कार वाले ने घर में लाकर एक पिंजरे में डाल दिया.
जब तोते को होश आया, तो वो चिल्ला कर बोला-
आईला! जेल..इसका मतलब वो कार वाला मर गया…

वोटर- यह जो आप उंगली पे स्याही लगाते हो…ये कितने दिन में निकलेगी?? मतदान अधिकारी- करीब 4 महीने में. वोटर (सिर आगे करते हुए)- यार मेरे सिर में लगा दे, डाई सिर्फ 15 दिन ही चलती है.... 

लड़का - शादी कर ले मुझसे.
लड़की - क्यों...?
लड़का - मेरा बाप गांव का सबसे बड़ा आदमी है.
शादी के बाद लड़की को पता चला कि लड़के का बाप 105 साल का है.

मिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था.
एक विदेशी आदमी आया और उसने मिंटू को रोका.
मिंटू- ऐसे आचनक से सामने आ गया, मरेगा क्या?
विदेशी- मुझे ताज महल जाना है.
मिटू- तो जा ना. सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?

मास्टरजी - चुन्नू ! मेरी प्यारी बिल्ली के विषय पर तुमने जो निबन्ध लिखा है, वह तुम्हारे पड़ोसी के लड़के अनिल के निबन्ध की नकल के सिवा कुछ नहीं.
चुन्नू - मैंने नकल नहीं की सर, शायद हम दोनों ने एक ही बिल्ली पर निबन्ध लिख दिया.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.