इलाज कराने गए मरीज को डॉक्टर ने ऑफर की शराब? चुटकुला पढ़ हंसेंगे आप
डॉक्टर- कहिए कैसे आना हुआ? मरीज- पेट में बहुत दर्द है डॉक्टर. डॉक्टर- शराब पीते हो? मरीज- हां, पर छोटा पेग ही बनाना.
टिल्लू- पापा मुझे एक लड़की पसंद है, मैं उससे शादी करना चाहता हूं.. पापा- क्या वो भी तुझे पसन्द करती है? टिल्लू- हां जी हां.. पापा- जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता.
एक बुढ़िया अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला... भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी, चार दिन से कुछ नहीं खाया. बुढ़िया अम्मा 500 का नोट निकालते हुए बोली - 400 खुले हैं? भिखारी - हां हैं मां जी बुढ़िया अम्मा - तो उससे कुछ लेकर खा लेना!
रमेश मोबाइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया पहले सवाल पर ही उसे भगा दिया गया... सवाल - सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है? रमेश - कार्टून नेटवर्क पहले ही सवाल के बाद इंटरव्यू से हो गया बाहर.
पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना, पहला लड़का- नहीं लाऊंगा, दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़ आप खुद ले लो, और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.
यमराज- हे प्राणी, तुम कहां जाना चाहते हो? स्वर्ग या नर्क आदमी- हे प्रभु! पृथ्वी से मेरा मोबाइल चार्जर मंगवा दो, मैं तो कहीं भी रह लूंगा.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.