By Aajtak.in

06 Sep 2023

Jokes In Hindi

नर्स ने लगाया हाथ और दूर हो गई टीटू की बीमारी, तरीका जानकर छूट जाएगी हंसी

टीटू- आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही मैं ठीक हो गया. डॉक्टर- मैं जानता हूं.. थप्पड़ की आवाज बाहर तक आई थी.

एक बार चिंटी ऑटो में बैठकर कहीं जा रही थी. थोड़ी देर बाद उसने अपना एक पैर ऑटो से बाहर निकाला. ऑटो वाला बोला- मैडम, पैर अंदर कर लो. चिंटी ने जवाब दिया- तुम चुप करो, मुझे हाथी को लात मारनी है, उसने कल मुझे आंख मारी थी.

एक दिन पति ने पत्नी को शराब चखाई.  पत्नी- यह तो बहुत कड़वी है.   पति- तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं....जहर के घूंट पीता हूं, जहर के. 

दो महिलाएं बात कर रही थीं... पहली बोली (चिंकी)- बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था कि भगवान तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा!  दूसरी महिला - तो क्या हुआ?  पहली महिला (चिंकी) - अब पता चला वो वजन की बात कर रहा था. 

टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए..? मोटू- क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए. टीचर की बोलती हो गई बंद!

टीचर राजू से - बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है? मोहन - जेबरा. टीचर - वो कैसे? मोहन- वो ब्लैक एंड व्हाइट है न. टीचर की बोलती हुई बंद!

टीचर- तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो? सचिन - हां  टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता? सचिन - मरा हुआ परिंदा.