नर्स का हाथ लगते ही कैसे ठीक हो गया टीटू? चुटकुला पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी हंसी
शिक्षक- न्यूटन का नियम बताओ?छात्र- सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद हैशिक्षक- चलो लास्ट की ही सुनाओ.छात्र- ...और इसे न्यूटन का नियम कहते हैं.
टीटू- आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही में ठीक हो गया डॉक्टर- मैं जानता हूं.. थप्पड़ की आवाज बाहर तक आई थी.
दो महिलाएं बात कर रही थीं...
पहली- एक बाबा ने कहा था मुझे कि भगवान तुझे इतना देगा कि संभाल नहीं पाएगी
दूसरी- तो क्या हुआ?
पहली- अब पता चला वो वजन की बात कर रहा था.
राज- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
रवि- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं.
राज- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
रवि- तो कूलर चालू कर लेता हूं.
लल्लू- कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधे सूरज से जा टकराया, भोलू- क्या बात कर रहा है? फिर क्या हुआ? लल्लू- फिर क्या? मेरी पिटाई हुई. भोलू - किसने मारा? लल्लू- सूरज की मम्मी ने.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.