डॉक्टर ने चिंटू से कही ऐसी बात जिसे जानकर आप हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
डॉक्टर- पांच टेस्ट होंगे?
चिंटू जोर-जोर से रोने लगा
हे भगवान! अब क्या होगा?
मेरी मां अनपढ़ है.
तब डॉक्टर ने बोला अरे मुर्ख
वो बीमारी की जांच होगी...
सिंटू- चिंटू तुम्हारे हाथ पैर कैसे टूट गए..?चिंटू- लड़की का रिचार्ज कराने के चक्कर मेंसिंटू- क्यों भाई? रिचार्ज के पैसे नहीं हैं क्या?चिंटू- अरे भाई जिस दुकान पर रिचार्ज करानेगया था वो लड़की का भाई निकला...
डिंपी-पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी फरमाइशें पूरी करते थे.
सिंपी-और अब?
डिंपी-अब मेरी फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं...
बाप-बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं.
बेटा- लेकिन पापा भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लग जाता है...
एक लड़की नई नई इंग्लिश सीख रही थी.
लड़की- plz apple my new number
लड़का- confused क्या?
लड़की- मेरा नंबर apple कर लो ना जल्दी.
लड़का- अरे पर apple तो सेब होता है.
लड़की- जानू मैं भी तो ये ही कह रही हूं कि मेरा नया नंबर 'सेब' कर लो.
लड़का बेहोश...
पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बदतमीज़
आप खुद ले लो और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना!
चिंटू- डॉक्टर कल से पेट में दर्द है
डॉक्टर- खाना कहां खाते हो?
चिंटू- रोजाना होटल में ही खाता हूं
डॉक्टर- अरे रोजाना होटल में खाना मत खाया करो
चिंटू- ओह! ठीक है अब पैक करके घर ले आया करुंगा
डॉक्टर बेहोश...