मोहन ने समय से पहले क्यों खाई दवा? वजह जानकर डॉक्टर के भी उड़े होश, पढ़ें वायरल Jokes
डॉक्टर- तुम्हें दवा 10 बजे लेने को कहा था, तुम 5 बजे ही क्यों ले लेते हो?
मरीज- क्योंकि दुश्मन पर तब वार करना चाहिए जब वो इसके लिए तैयार न हो...
डॉक्टर हैरान!
टीचर- रिंकू बताओ...अकबर ने कब तक शासन किया था?
रिंकू- मैडम जी....पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक!
कल पिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी.
पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो.
दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने कहा,
जरा अपनी झाड़ू दे दो...
पिंकी- आप यहीं आकर यूज कर लो.
टीचर- ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ? मिट्ठू- मैंने दूध वाले से पूछा- तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो तो वह बोला 'भाई.. चारा' महंगा हो गया है.
आलसी लड़का- पापा एक गिलास पानी देना. पापा- खुद उठकर पी ले... लड़का- प्लीज, दे दो ना... पापा- अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारूंगा. लड़का- ठीक है, थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना.
पति- पड़ोसन की डेथ कैसे हुई?
पत्नी- दाल के भाव बहुत बढ़ने से
पति- पागल हो गई हो, ऐसे कैसे हो सकता है?
पत्नी- मैने अपनी आंखों से उसका डेथ सर्टिफिकेट देखा,
उसपर लिखा था Death due to High Pulse Rate!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.