By Aajtak.in

11 August 2023

Jokes In Hindi

हॉस्पिटल का बिल देखकर मरीज ने कही ऐसी बात.. पढ़ें मजेदार जोक्स

डॉक्टर मरीज से- जानते हो, बचपन में मेरा सपना था कि मैं बड़े होकर डाकू बनूं मरीज बिल देखते हुए- बहुत खुशकिस्मत हैं आप, वरना आज कल किसके सपने पूरे होते हैं. मरीज की बात सुनकर नर्स हंस पड़ी.

चिंटू- उदास बैठा था. मिंटू - क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है? चिंटू - क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें 'शीतल छाया' मिलती है. मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं, लेकिन ना तो शीतल आई और ना ही छाया.

एक महिला अपनी सहेली से- मुझे अपने पति पर शक है, वो छिप-छिपकर किसी से मिलते हैं सहेली- तो अब क्या करेगी तू... महिला- कल ही उनके पीछे अपना बॉयफ्रेंड लगाती हूं.

मेहमान- और बेटा आगे का क्या प्लान है? चिंटू- जी कुछ खास नहीं, बस आपके जाते ही नमकीन, बिस्कुट खाऊंगा,

पत्नी- अजी सुनते हो, ज़रा ऊपर से बैग उतार दो, मेरा हाथ नहीं पहुंच रहा. पति- तो जुबान से ट्राई कर लो...वो तो लंबी है. बस तब से न जाने क्यों हर बात पर पति की जुबान लड़खड़ा रही है.

पति- मेरी लॉटरी लग जाए, तो क्या करोगी? पत्नी- आधा पैसा लेके हमेशा के लिए मायके चली जाऊंगी. पति- 100 रुपये की लगी है,  ये ले 50 रुपये और निकल जा.