19 Feb 2024

डॉक्टर ने बताया तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है तो सोनू ने कही ये ठहाकेदार बात

डॉक्टर- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है. सोनू- पहले तो बहुत रोया, फिर बोला साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है?

2 बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी फेरों के टाइम एक बच्चा रोने लगा. मां बोली- चुप हो जा नहीं तो अगली बार नहीं लाऊंगी. यह सुनकर दूल्हा बेहोश हो गया...

चिंटू- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है? पिंकी- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले, रमेश- वह कैसे? लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो...

मंटू- पापा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं? पापा- नहीं! पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा? मंटू- क्योंकि पापा मैं कहीं भी जाता हूं, तो सब यही कहते हैं, हे भगवान फिर आ गया...

पिंटू-भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है. पिंटू-अरे जाता हूं, लेकिन लोग मुझे मारकर बाहर निकाल देते हैं संता- क्यों भाई? कौन से स्कूल जाता है? पिंटू- कन्या पाठशाला…

सब्जीवाला- भैया, मैडम जी अंग्रेजी मीडियम से पढ़ी हैं क्या? पति- आश्चर्यचकित होते हुए - हां लेकिन तुम्हे कैसे पता...? सब्जीवाला- क्योंकि मैडम टमाटर नीचे और कद्दू उसके ऊपर रख रही हैं...

बाप- बेटा 5 के बाद क्या आता है? बेटा- 6 और 7 बाप- शाबाश बेटा ! मेरा बच्चा तो बहुत इंटेलिजेंट है अच्छा तो 6, 7 के बाद क्या आयेगा? बेटा- 8, 9, 10…. बाप खुश होकर- और उसके बाद? बेटा- और उसके बाद गुलाम, बेगम और बादशाह...