24 July 2024

ऑपरेशन से पहले मरीज को क्यों किया जाता है बेहोश? वजह जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप

क्या आपको पता है कि अस्पताल में ऑपरेशन करने से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है?
क्योंकि अगर बेहोश नहीं किया और मरीज ऑपरेशन करना सीख गया तो फिर डॉक्टरों को कौन पूछेगा?
आखिर धंधे का सवाल है भाई…!!!

एक दिन क्लास में सबसे पीछे बैठने वाले स्टूडेंट ने सवाल किया: सर, अगर राष्ट्रगान चल रहा हो और तभी राष्ट्रीय पशु भी आ जाये, तो खड़े रहना है या भागना है…??
सवाल सुनकर मास्टर साहब ने दे दिया इस्तीफा...

बड़ा पोता: दादी आपने कौन-कौन से देश घूमे हैं? दादी: हिंदुस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान बड़ा पोता: अब कौन सा देश घूमोगी दादी? पीछे से छोटा पोता: कब्रिस्तान! फिर तो दे चप्पल, दे चप्पल…

पत्नी - आप जो मुझे नाम लेकर बुलाते हैं,
इस कारण बच्चे भी अब मुझे नाम लेकर बुलाने लगे हैं...!
पति - अच्छा... तो कल से मैं तुम्हें
मम्मी कहकर बुलाऊंगा...!

गप्पू ने अपना एक्स-रे करवाया...
डॉक्टर - आपके एक्स-रे में आपकी हड्डी टूटी हुई है...!
गप्पू - चलो भगवान का शुक्र है कि एक्स-रे में ही टूटी है,
अगर सच में टूटी होती, तो काफी खर्चा होता...!

मां- देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो
लड़का - मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता
सुनते ही मां के उड़ गए होश.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.