डॉक्टर ने मरीज से पूछा-जब तुम तनाव में होते हो तो क्या करते हो? मिला अनोखा जवाब!
डॉक्टर-जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं...डॉक्टर- ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं,फिर उन लोगों को तनाव में देखता हूं... तो मेरा तनाव दूर हो जाता है.
एक मच्छर परेशान होकर बैठा था, तभी दूसरे मच्छर ने पूछा...क्या हुआ? पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा... साबुनदानी में साबुन... तो मच्छरदानी में इंसान सो रहा है.
भोलू साइकिल से जा रहा था अचानक एक लड़की से भिड़ गया लड़की-घंटी नहीं मार सकता था बे भोलू- अबे मैंने पूरी साइकिल मार दी, अब क्या घंटी अलग से मारूं.
टिल्लू जंगल से जा रहा था...अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया. भालू- अभी मुझे भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता.
डॉक्टर -क्या बात है? पिंटू- कुत्ते ने काट लिया है. डॉक्टर - तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा, मरीज देखने का समय केवल सुबह 8 से 11 बजे तक है और तुम एक बजे आये हो. पिंटू- जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा.
पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह घर पहुंचा.. पत्नी ने गुस्से में कहा- अब सुबह के सात बजे किस लिए आए हो? पति- सुबह को किसलिए आते हैं, नाश्ता करने के लिए पागल.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.