23 Mar 2024

पति ने पत्नी को दिया ऐसा गिफ्ट, जानकर नहीं रुकेगी हंसी

कोयल ने कौवे से पूछा- तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की? कौवा बोला- बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है, शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?

पत्नी का गिफ्ट पत्नी- मैंने जन्मदिन पर गिफ्ट में गहने मांगे और तुमने दिया "खाली डिब्बा " कितनी शर्म आई मुझे फ्रेंड्स के आगे पति- शर्म ही तो औरतों का गहना है पगली...

ऑपरेटर- आपको क्या समस्या है? पत्नी- मेरे पैर की उंगली कॉफी टेबल से टकरा गई है. ऑपरेटर- और इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं? पत्नी- नहीं, एंबुलेंस तो मेरे पति के लिए है, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था... ऑपरेटर चुप...

पति- मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है, जल्दी से एंबुलेंस के लिए कॉल लगाओ पत्नी- हां, लगाती हूं अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ पतिः रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है.