दुकान खोलने पर क्यों पुलिस वाले ने पिंटू को किया गिरफ्तार? वजह जानकर हंस-हंस के हो जाएंगे लोट-पोट
जज (पिंटू से)- तुम्हें किस जुर्म में गिरफ्तार किया गया है
पिंटू- कुछ नहीं सर बस दुकान खोल रहा था, इन लोगों ने गिरफ्तार कर लिया
जज- दुकान खोलना तो कोई गुनाह नहीं है फिर क्यों गिरफ्तार किया
पिंटू- मैं भी तो कब से यह बताने की कोशिश कर रहा हूं
जज- अच्छा तुम दुकान कैसे खोल रहे थे
पिंटू- जी हथौड़े से...
एक बार कई डॉक्टरों ने मिलकर एक बड़े हाथी का ऑपरेशन किया ऑपरेशन हो जाने के बाद बड़े डॉक्टर ने कंपाउंडर से कहा देखो कोई औजार तो नहीं छूट गया पेट में कम्पाउंडर- औजार तो सब है पर डॉक्टर शर्मा कहीं दिखाई नहीं पड़ रहे हैं...
पत्नी- आपने कल बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी, पति- नहीं कुछ ज्यादा नहीं पी थी. पत्नी- फिर क्यों आप नल के पास बैठकर नल को बोल रहे थे, रो मत, सब ठीक हो जाएगा....
दो सहेलियां आपस में बात कर रही थीं पहली सहेली- पता है, अच्छा पति किसी को नहीं मिलता दूसरी सहेली- तो फिर? पहली सहेली- मिले हुए को ही डांट-फटकार कर अच्छा बनाना पड़ता है....
डॉक्टर (मरीज से)- शराब पीना बंद किया या नहीं? मरीज- जी डॉक्टर साहब, बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो ही पी लेता हूं डॉक्टर- बहुत बढ़िया और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं? मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है....
मरीज- डॉक्टर साहब, कल से पेट में बहुत दर्द है डॉक्टर- तुम खाना कहां खाते हो? मरीज- साहब, रोजाना होटल में ही खाता हूं! डॉक्टर- अरे बाबा, रोजाना होटल में खाना मत खाया करो मरीज- ठीक है डॉक्टर साहब, अब पैक करा के घर ले आया करूंगा....
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.