19 Jan 2025

अमरूद में कीड़ा निकलने पर दुकानदार ने कही ऐसी बात, लोटपोट हो जाएंगे आप

बेटा- पापा वो शर्मा जी का बेटा बाप बन गया
पिता- हां तो?
याद है बचपन में जब वो first आया था तो आपने कहा था, उसके जैसा बन
आज नहीं कहेंगे आप?

चिंटू की बीवी ड्राइवर के साथ भाग गई
पिंटू - अब क्या करोगे?
चिंटू - करना क्या है अब गाड़ी खुद चलाऊंगा

लड़की ने अपनी मां को फोन किया और बोली- मां मेरा उनसे झगड़ा हो गया है
मैं दो-तीन महीने के लिए घर आ रही हूं
मां- अरे झगड़ा उसने किया है, गलती उसी की है तो सजा तू क्यों भुगतेगी
तू रुक मैं तेरी ससुराल आती हूं पांच-छह महीने के लिए.....

मिंटू ने अमरूद लिए तो उसमें से कीड़ा निकला
मिंटू अमरुद वाले से- इसमें तो कीड़ा है
अमरुद वाला- ये किस्मत की बात है
क्या पता अगली बार मोटरसाइकिल निकल जाए
मिंटू-  2 किलो अमरूद और दे दो फिर...

डॉक्टर- जब तुमसे रात को 10 बजे दवाई लेने को कहा है तो तुम 5 बजे ही क्यों खा लेते हो
मरीज- दुश्मन पर तब वार करना चाहिए जब उसे हमले का अंदाजा न हो
डॉक्टर बेहोश..

एक महिला का दामाद बहुत ही काला था
सास- दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ रुको दूध-दही खाओ
मौज करो आराम से रहो
दामाद- अरे वाह सासु मां, आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पर
सास- अरे वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया
कम से कम तुम्हें देख कर दूध तो देती रहेगी...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.