जब कब्र खोदने वाले से डॉक्टर ने मांगी फीस, तो मरीज ने दिया ये मजेदार जवाब
डॉक्टर (मरीज से) – अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे… मरीज़ – साहब मैं तो बहुत ही गरीब आदमी हूं, कब्र खोदता हूं, आपकी फ्री में खोद दूंगा…!
टीचर – कल मैंने तुझे कुत्ते पर निबंध लिखने को कहा था! तू लिखकर क्यों नहीं लाया? अद्दू – क्या करूं मैडम, जैसे ही मैंने कुत्ते पर पेन रखा, तो वो भाग गया!
सिंटू – इस मिरर (आईना) की गारंटी क्या है? बिंटू – आप इसे 100 मंजिल से नीचे गिराओ, तो ये 99 मंजिल तक भी नहीं टूटेगी सिंटू – वाह!! मस्त है, एक पैक कर दो…!!
मिंटू – कल मुझे पता चला कि मेरे शरीर में बिल्कुल भी आयरन नहीं है. चिंटू – कैसे पता चला? मिंटू – मैने चुम्बक अपने शरीर पे लगा कर देखा, बिल्कुल चिपका ही नहीं.
मेले में घोषणा हुई...एक बच्चा मिला है, जिन का है, आकार ले जाएं.....बिट्टू ने भीड़ में से कहा-मुझे भी दिखाओ, मुझे भी दिखाओ, जिन का बच्चा कैसा होता है?
सिंटू – तेरा भाई आजकल क्या कर रहे है?
पिंटू – एक दुकान खोली थी, अब जेल में है.
सिंटू – वो क्यों?
पिंटू – दुकान रात को खोलेगा, वो भी किसी और की तो जेल में ही होगा न.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.