20 November 2024

जब जलन की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंची लड़की, फिर हुआ कुछ ऐसा...

जलन की शिकायत लेकर एक खूबसूरत लड़की देहाती डॉक्टर के पास जाकर बोली... लड़की- मेरे चेहरे में जलन हो रही है डॉक्टर- आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा लड़की- एक्स रे में क्या होता है? डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है... लड़की- 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं डॉक्टर बेहोश!

एक लड़का भागते हुए लड़की के पास आया और बोला-मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं...
लड़की- तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया?

मंटू- इंस्पेक्टर साहब, मेरी मदद कीजिए.
कोई मुझे धमकी भरे कॉल कर रहा है.
पुलिसवाला- कौन है वह?
मंटू- मेरी गर्लफ्रेंड का पति
फिर क्या था...हो गई जेल.

सोनू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसलकर गिर गया...! सोनू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके पर पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया...! सोनू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया...! सोनू  रोते- रोते बोला - धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा...!

जेलर- कल तुम्हें फांसी होगी... बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है? 
कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं
जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है
कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.