26 July 2024

Funny Joke: लड़की ने मेडिकल स्टोर का रखा ऐसा नाम, जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप

दो पागल छत पर सो रहे थे, अचानक बारिश होने लगी पहला बोला -चल अन्दर चलते हैं. आसमान में छेद हो गया है इतने में बिजली कड़की दूसरा पागल -चल सो जा अब वेल्डिंग वाले आ गए हैं !!

पांच लड़कों को एक बाइक पर देखकर ट्रैफिक पुलिस ने रुकने का इशारा किया एक लड़का चलती बाइक से बोला : पागल हो गया है क्या ?  तू कहां बैठेगा.

पति और पत्नी दोनों कार एक्सीडेंट में गुज़र गए ! पति भूत बना और बीवी बनी चुड़ैल कुछ समय बाद दोनों मिले… बीवी -कितने अलग लग रहे हो भूत बनकर पति -पगली तू तो बिलकुल नहीं बदली !!

एक लड़की का नाम बीना था, वो पढ़ लिखकर दांतों की डॉक्टर बन गई, फिर उसने अपना दवाखाना खोला और उसका नाम रखा– बीना दांत का दवाखाना !!

लड़की गिफ्ट की दुकान में काफी देर गिफ्ट देखने के बाद, एक गिफ्ट की तरफ इशारा करते हुए पूछा- ये हंसती हुई चुड़ैल कितने की है दुकानदार- मैडम जी ये आईना है !!

एक औरत बेहोश हो गई..!! डॉक्टर – ये तो मर गई है । जब उसको जलाने लगे तो वो उठ बैठी और बोली…. मैं जिंदा हूं पति- चुपचाप पड़ी रह गवार, तू डॉक्टर से ज्यादा जानती है क्या? जलाओ जी जलाओ.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.