11 August 2024

जब मरीज ने डॉक्टर से पूछा-आप क्यों पीते हैं? तो मिला ये मजेदार जवाब

मरीज- डॉक्टर साहब, आप दूसरों को तो धूम्रपान छोड़ने के लिये कहते हैं और आप पीते हैं ?
डॉक्टर- मैं खुद न पीऊं तो इसकी हानियों को कैसे जानूंगा.

मास्टर- जिनकी पैदाइश सन् 1980 की है उसकी उम्र इस समय क्या होगी ?
छात्र- पहले यह बताइये सर... वह स्त्री है या पुरुष.

ग्राहक- तुम तो कह रहे थे कि यह कमीज, बिल्कुल ऊनी है. पर इसमें तो 'सूती माल' छपा हुआ है ?
दुकानदार- यह तो कीड़ों को धोखा देने के लिये लगाया है.

टीचर अर्थशास्त्र पढ़ा रहे थे, मांग और पूर्ति के नियम समझाते हुये कहा- कोई उदाहरण दो जहां मांग की अपेक्षा पूर्ति अधिक हो.
एक छात्र ने बोला- सर परेशानी..!

आत्म हत्या के लिये रेल की पटरी पर लेटे व्यक्ति से किसी ने पूछा- भले आदमी यहां क्यों लेटे हो ?
आदमी- मैं मरने के लिये आया हूं.
अच्छा, तो ये रोटियां साथ में क्यों रखे हो!
आदमी-हो सकता है ट्रेन लेट हो जाये...

समोसे खाने के बाद राजू बोला- आज समोसे अच्छे नहीं है, परसों तो बहुत अच्छे थे.
हलवाई ने कहा- यह परसों वाले ही हैं साहब.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.