4 Feb 2024

शराबी पति-पत्नी के बीच हुई ये बातचीत पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी

शराबी:- अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो मैं देश की तकदीर बदल देता. शराबी की पत्नी:- अरे, पहले अपना पाजामा तो बदल ले. सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहा हे…

लड़का अपनी गर्लफ्रेन्ड से- “मेरे पास मेरे दोस्त जैसा बड़ा घर नहीं पर तुम्हें दिल में रखूंगा, उसके जितने पैसे नहीं पर मजदूरी करके खिलाऊंगा. उसके जितना अमीर नहीं, लेकिन सिर्फ तुम्हारा ही रहूंगा और क्या चाहिए तुम्हे?' लड़की : बस कर पगले, रुलायेगा क्या? चल अपने दोस्त का नंबर दे…

पति –मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा है जल्दी से एम्बुलेंस के लिए फोन लगाओ. पत्नी – हां लगाती हूं जल्दी अपने मोबाइल का पासवर्ड बताना. पति – रहने दो अब थोड़ा ठीक लग रहा है...

पत्नी : जरा किचन से आलू लेते आना. पति : यहां तो आलू दिख नहीं रहा. पत्नी: तुम तो हो ही कामचोर, एक काम ढंग से नहीं कर सकते. मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेंगे, इसलिए में पहले ही ले आई थी...

पत्नी – हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है? पति – अरे मेरे दोस्त ने ईंट मार दी. पत्नी – आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या? पति - मेरे हाथ में उसकी पत्नी का हाथ था...

मास्टर- पढ़ाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं. चिंटू- मैं तो खूब पढ़ाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो आप. मास्टर- बताओ ताजमहल किसने बनाया. चिंटू- मिस्त्री ने. मास्टर-अबे गधे मतलब किसने बनवाया. चिंटू- ठेकेदार ने बनवाया होगा...