By Aajtak.in

16 August 2023

Jokes In Hindi

ड्राइवर और कंडक्टर के बीच का ये फर्क जानकर खूब हंसेंगे आप!

टीचर- बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच क्या फर्क है? राजू- कंडक्टर सोया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा और ड्राइवर सोया तो सबका टिकट कट जाएगा!

मोनू- क्या आपके टूथपेस्ट में 'नमक'  है? गोलू- नहीं जी, मैं तो ऊपर से डाल लेता हूं, अपने स्वाद अनुसार....

पत्नी (पति से)- अजी सुनते हो... पड़ोस की पिंकी को मेथ्स में 100 में से 99 नंबर  मिलें हैं.. पति-  अच्छा... तो 1 नंबर  कहां गया? पत्नी- अपना बेटा लेकर आया है.

टीचर- आज की ऑनलाइन क्लास समाप्त, कुछ डाउट हो तो पूछो. गोलू- बीच में जो आपको चाय देने आई थी... वो आपकी बेटी थी?

सोनू- एक बात बता जिसे कुछ सुनाई ना देता हो उसे क्या कहेंगे?   राजू- जो मर्जी वो बोल ले यार... उसे कौनसा कुछ सुनाई देगा.