16 April 2024

शराबी का जवाब सुनकर उड़े डॉक्टर के होश, पढ़िए Viral Jokes

शराबी (डॉक्‍टर से): सर, आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो? डॉक्‍टर: हां क्‍यों नही. शराबी: तो पुलिस ने मेरी शराब की 20 बोतलें पकड़ी हैं,प्‍लीज छुड़वा दो...

पिता: देख बेटा तेरे लिए नए जूते लाया हूं. बेटा: थैंक्‍यू पापा, पर इनका साइज तो बड़ा है. पिता: हां, पहनूंगा तो मैं ही…तुझे तो सिर्फ खाने हैं…

पति: तुम तैयार होने में बहुत टाइम लगाती हो,मुझे देखो मैं दो मिनट में तैयार हो गया. पत्‍नी: मैगी और शाही पनीर में यही तो फर्क है...

पत्नी: मैं आपसे बात नहीं करूंगी. पति: ठीक है तो मत करो! पत्नी: क्‍या तुम कारण नहीं जानना चाहते हो? पति: नहीं मैं तुम्हारे फैसले की इज्जत करता हूं...

सिंटू: मिंटू क्‍या तुम्‍हारे पिताजी का नाम कमाल है? मिंटू: नहीं तो, तुम्हें ऐसा किसने बताया. सिंटू: कल टीचर कह रहे थे की मिंटू तो कमाल का लड़का है...

टीचर: बिजली कहां से आती है? गप्पू: सर, मामाजी के यहां से! टीचर: वो कैसे? गप्पू: जब भी बिजली जाती है तो पापा कहते हैं,सालों ने फिर बिजली काट दी…

पति: मैच वाला चैनल लगाओ. पत्नी: नहीं लगाऊंगी… नहीं लगाऊंगी पति: कोई बात नहीं, देख लूंगा. पत्नी: अरे! क्या देख लोगे? पति: यही चैनल जो तुम देख रही हो…