By Aajtak.in

25 Sep 2023

Jokes In Hindi

दूल्हा-दुल्हन की वरमाला में DJ पर चलाया ऐसा गाना, सुनकर छूट जाएगी हंसी

एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे. रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला उसने कहा मुझे भी बिठा लो. कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा देख ले, वर्ना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है.

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा. दूसरी लड़की को देखा तो वैसा लगा. और जब दोनों ने गाल पर थप्पड़ मारे तो एक जैसा लगा.

लड़की देखने मोनू सपरिवार पहुंचा. उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी. लड़की वालों ने कहा- 'मिंकी की आवाज कोयल जैसी है. उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव से तो गाय है. मोनू बोला- जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?

नौकरानी- मेम साब जल्दी आइए  आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है. मालकिन- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ. नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है.

लड़की- स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे? रिक्शावाला- मैडम बीस रुपये. लड़की (हैरान सा मुंह बनाते हुए)- स्टेशन के बीस रुपये? रिक्शावाला - हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहां से. लड़की- ये तो रहा स्टेशन. रिक्शावाला-  मैडम हाथ पीछे कर लो, कहीं रेल के नीचे ना आ जाएं.

एक बार फिर टीटू बोर्ड की परीक्षा में टॉप होते-होते बचा. प्रश्न- नाइन (nine) किसे कहते हैं?  टीटू -नाई की पत्नी को नाइन कहते हैं.