13 October 2023

दुल्हन का हाथ दूल्हे के हाथ में देख बच्चे ने कही ये मजेदार बात

किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया. एक बच्चा ये देख रहा था,
उसने अपने पिता से पूछा -पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे हैं?
पिता ने उत्तर दिया - बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते हैं.

पहला लड़का - तुम चाय पीने के लिए किस हद तक जा सकते हो?
दूसरा लड़का - एक बार तो लड़की तक देखने चला गया था.

सोनू - रात भर मुझे नींद नहीं आई.
मोनू - क्यों?
सोनू - रात भर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं.

गर्लफ्रेंड- क्या आप मेरे लिए शेर को मारकर ला सकते हो? बॉयफ्रेंड - नो जी, कुछ और बताओ, मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
गर्लफ्रेंड- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक/व्हाट्सऐप चेक कर सकती हूं?
बॉयफ्रेंड- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रहीं थीं?

दारोगा - तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई? टीटू - सर, हवलदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो जेब गर्म कर, मैंने माचिस जला दी.

मरीज- मुझे अपनी आंखों के सामने धब्बे से दिखाई देते हैं. डॉक्टर- क्या नए चश्मे से कोई फायदा नहीं हुआ ?
मरीज- हां हुआ है, अब वो धब्बे ज्यादा साफ दिखाई देते हैं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.