जब रावण को हुआ था सिरदर्द... ये चुटकुले पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप
मुझे तो हैप्पी दशहरा की इतनी बधाइयां मिल रही है जैसे.. रावण को मैंने ही मारा हो..
चिंटू ने पूछा-ये दवाई की गोली का पैकेट 10 गोली का ही क्यों होता है... मिंटू बोला- जब रावण को सिरदर्द हुआ था, तब उसी ने ये प्रथा शुरू करवाई थी.
रावण के सिर-10 आंखें-20 नजर सिर्फ एक लड़की, सीता जी पर... आजकल के लड़कों का सिर-1 आंखे-2 नजर-हर लड़की पर.. अब बताओ असली रावण कौन...
रावण-बीड़ी है क्या? हनुमान-नहीं है राम-झूठ क्यों बोल रहा है? हनुमान-प्रभु आप चुप रहो साले के दस सिर हैं पूरा बंडल पी जाएगा ये...
टिंकू - लोहा लोहे को काटता है.... हीरा हीरे को काटता है. तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया. अब अस्पताल में चल रहा है इलाज.
टीचर - तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो? बच्चा - मम्मी-पापा लड़ रहे थे. टीचर - वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए? बच्चा - मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.