02 Oct 2024

जब बेटा बोला- भूकंप आया है... तो पापा ने दिया ये मजेदार जवाब, पढ़िए Viral Jokes

लड़की वाले- जी आपका लड़का क्या करता है?
लड़के वाले- जी वो पायलट है
लड़की वाले- जी कौन सी एयरलाइन्स में पायलट है?
लड़के वाले- जी वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता है
इसे सुनकर लड़की वालों का सिर चकरा गया

मास्टर जी- दशमलव किसे कहते हैं?
गप्पू- जब 10 से लव हो जाए, उसी को दशमलव कहते हैं...!

बेटा- पापा भूकंप आया 
पापा- अरे कहां आया? 
बेटा- हमारे घर पूरा बेड हिला गया 
पापा- कितनी तीव्रता का था? 
बेटा- 5.3 
पापा- बेटा कुछ पढ़ लिया कर अब तो भूकंप भी तेरे से ज्यादा नंबर लाने लगा है

दादी-दादी बैठे थे
पोता- दादी आपने कौन-कौन से देश घूमे हैं?
दादी- अपना पूरा हिंदुस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान
पोता- दादी अब कहां घूमना है?
पीछे से छोटा पोता बोला कब्रिस्तान....

एक शादी में एक लड़का लड़की से बोला - क्या आप डांस करेंगी?
लड़की खुश होकर - हां जरूर ओके, हां
लड़का तो फिर आपकी कुर्सी मैं ले जाऊं दीदी...!!!
लड़की - सारा मूड खराब कर दिया

संजू ने चैलेंज किया कि वह कुतुब मीनार को
सिर पर रख कर मुंबई ले जा सकता है।
इस पर सारी मीडिया वहां पहुंच गई...!
तब संजू ने मीडिया से कहा-
बस कोई कुतुब मीनार उठा के उसके सिर पर रख दे...!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.