By Aajtak.in

9 July 2023

Jokes In Hindi

कस्टमर को सबसे शुद्ध माल कौन बेचता है? जवाब जानकर लगेगा झटका!

> एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए. वेटर- क्या लोगे आप? लड़का- वह तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ वेटर- हैरान होकर.... क्या? लड़की- ये पागल पिज़्ज़ा मांग रहा है.

किडनैपर- तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है. मां- बात करवाना जरा उससे. किडनैपर ने बेटे को फोन दिया. मां- तू वहां क्या कर रहा है, अब धनिया लाकर कौन देगा मुझे?

गोलू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है? मोलू- बिजली विभाग. गोलू- वो कैसे? मोलू- हाथ लगाकर देख ,पता चल जाएगा.

चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया चिंटू- बोलो बेबी… क्या मंगाऊं ? गर्लफ्रेंड - मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो.... चिंटू- अरे एम्बुलेंस क्यों ? गर्लफ्रेंड - पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है... दोनों की जोरदार पिटाई.