पत्नी ने क्यों कहा कि हमारा वालेट ढूंढ रही हूं, वजह सुन खूब हसेंगे आप
इंजीनियरिंग के छात्र- सर, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं.सर- वाह, गुड.. क्या चीज है वहछात्र -छेदसर- दे थप्पड़.. दे थप्पड़!
पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा कहना चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में...
पति- क्या ढूंढ रही हो ?
पत्नी- हमारा वॉलेट!
18 साल- अपना टाइम आएगा..
25 साल- अपना टाइम आएगा...
35 साल- अपना टाइम आएगा...
45 साल- अपना टाइम आएगा...
55 साल- अपना टाइम आएगा...
फिर एक दिन.....रिश्तेदारों को खबर कर दो इनका टाइम आ गया है.
शादी को समझने के लिए एक वैज्ञानिक ने शादी कर ली
अब उसको ये समझ में नहीं आ रहा कि विज्ञान क्या होता है.
टीचर- बताओ अगर एक छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा?
टिंकू- टन-टन की आवाज आएगी...
टीचर- क्यों ?
टिंकू- क्योंकि..
सनी लियोनी ने गाया है,
ये दुनिया पित्तल दी..
ये दुनिया पित्तल दी.
टीचर- संजू एक स्टोरी सुनाओ विद मोरल
संजू- मैंने उसको फोन किया वो सो रही थी.. फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था.
मोरल- जैसी करनी वैसी भरनी.