29 Jan 2024

Joke: इंजीनियरिंग के छात्रों ने बनाई ऐसी चीज, सुनते ही टीटर हैरान

बापू- रात घर क्यों नहीं आए थे? चिंटू- वो दोस्त के घर पढ़ने गया था. बापू- तेरी रात की उतरी नहीं क्या अभी ? चिंटू- क्यों बापू ? बापू- अरे तेरी पढ़ाई खत्म हुए 4 साल हो गए अब तो तू नौकरी करता है...

छोटू केले खरीदने गया. छोटू- एक केला कितने का है भाई? दुकानवाला- दस रुपये का है. छोटू- चार रुपये में दे दो. दुकानवाला-चार रुपये में छिलका दूंगा. छोटू- ये लो 6 रुपये और सिर्फ केला दो, छिलका आप रख लो!

बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में खाना खा रहे थे. बॉयफ्रेंड- सुनो. गर्लफ्रेंड-चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते हैं. बॉयफ्रेंड- ठीक है. गर्लफ्रेंड (खाने के बाद)- अब बोलो. बॉयफ्रेंड- तुम्‍हारी प्‍लेट में कॉकरोच था, अब और बनो मैडम...

टीचर- न्यूटन का नियम बताओ? छात्र- सर पूरी लाइन तो याद नहीं लास्ट का याद है. टीचर -चलो लास्ट का ही सुनाओ. लड़का -और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं...

इंजीनियरिंग के छात्र- सर हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है, जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं. सर खुश होते हुए- 'वाह' क्या बात है, क्या चीज है वह? छात्र – सर, सुराख सर ने अब स्टूडेंट को सबक सिखाने का समय तय किया है...

पत्नी पति से- सुनो जी, मैंने नए डिटर्जेन्ट से अपना नया सूट धोया और वो छोटा हो गया. अब क्या करूं? पति- उसी डिटर्जेन्ट से स्नान भी कर लो, सूट फिट आ जाएगा...