अंग्रेजी कोचिंग सेंटर वाले ने महिलाओं को क्यों दी 50% की छूट?
हंसना-हंसाना हमारे जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए. चहरे पर मुस्कान और हंसी से पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है. आइए पढ़ते हैं कुछ मजेदार चुटकुले.
एक अंग्रेजी ट्यूशन वाले ने विज्ञापन दिया...सिर्फ एक महीने में फटाफट अंग्रेजी बोलना सीखें, महिलाओं के लिए 50% की छूट.सुनील- महिलाओं के लिए 50% की छूट क्यों ?ट्यूशन सर- महिलाओं को फटाफट बोलना तो आता ही है, उन्हें केवल अंग्रेजी सिखानी होती है.
पति- अगर मैं नहीं होता तो तुम्हारा क्या होता ?पत्नी भला हो जाता मेरा..
डॉक्टर- तुम्हें दवा 10 बजे लेने को कहा था, तुम 5 बजे ही क्यों ले लेते हो ?
मरीज- क्योंकि दुश्मन पर तब वार करना चाहिए जब वो इसके लिए तैयार न हो.