28 Feb 2024

जब बंटी ने सिखाई वाइफ को इंग्लिश तो हुआ कुछ ऐसा, जानकर आएगी हंसी

शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने लड़ाई शुरू कर दी परेशान पति - अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं, पहले फ्रेश तो होने दो पत्नी - मैं भी तो दिनभर अकेली थी, तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं...

पत्नी ने अपने पति को फोन लगाया पत्नी- कहां हो? ऑफिस पहुंच गए क्या? पति- अरे मेरा कार से एक्सीडेंट हो गया है मेरी टांग टूट गई है...अस्पताल जा रहा हूं पत्नी- अच्छा ठीक है, जाओ टिफिन का ध्यान रखना टेड़ा ना हो जाये नहीं तो दाल गिर जाएगी.

बंटी वाइफ को इंग्लिश सिखा रहा था दोपहर में Wife बोली, “Dinner खा लो जी'' बंटी– जाहिल औरत ये Dinner नही Lunch है वाइफ– जाहिल तू, तेरा सारा खानदान…ये रात का बचा हुआ खाना है, दिमाग मत दौड़ा, चुपचाप रोटी चरले...

सोनू एक बैंक में गया और बोला- मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है! बैंक मैनेजर- किसके साथ? सोनू- जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो बैंक मैनेजर (गार्ड से)- धक्के मारकर बाहर निकालो इसको

हॉस्पिटल के बाहर एक बोर्ड लगा था, इलाज का 1000/- रूपये बनिये का इलाज मात्र 100/- रूपये पंडित- हमारा इलाज इतना महंगा, बनिये का सस्ता क्यों? डॉक्टर-क्योंकि बनिये के इलाज में खर्चा ही नहीं आता! पंडित- कैसे..?? डॉक्टर- कोई बनिया बेहोश हो, उसे 10 रुपया सुंघा देता हूं वो होश में आ जाता है!

गप्पू बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी हर बार शादी होते होते टूट जाती एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला- पंडित जी कोई उपाय बताएं मेरी शादी नहीं हो रही, हमेशा टूट जाती है पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगों से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो...