एग्जाम में पेपर कठिन आने पर क्या करें? सोनू-मोनू की चर्चा सुनकर हंसेंगे आप
पति- परसों मेरी बीवी कुएं में गिर गई,
बहुत चोट लगी, बहुत चिल्ला रही थी.
डॉक्टर- अब तबीयत कैसी है?
पति- अब ठीक है,
कल से कुएं से आवाज नहीं आई.
सोनू -मोनू परीक्षा पर चर्चा कर रहे थे,
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है.
इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे.
पिता ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया?
बेटा- पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे
पिता- अच्छा…तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे?
बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे, जो मास्टर को पता नहीं थे.
पति- तुम बहुत प्यारी हो.
पत्नी- थैंक्स, मजा आ गया सुनकर.
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो.
पत्नी - थैंक्यू सो मच... और बताओ क्या कर रहे हो?
पति - खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं.
टीचर- तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो,मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था.सोनू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती.