05 Aug 2024

एग्जाम में कम नंबर आने पर जब पापा ने मांगा जवाब, बेटे ने कही ये मजेदार बात

पिता- इतने कम मार्क्स... दो थप्पड़ मारने चाहिए!!     गप्पू- हां पापा जल्दी चलो मैंने उस मास्टर का घर भी देख रखा हैं...

पापा- बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?       टिंकू- पापा 80% आए हैं.       पापा- पर मार्कशीट पर 40% लिखा है!!!       टिंकू- बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होने पर सीधे अकाउंट में आएंगे.

एक आदमी डॉक्टर के पास गया!!      डॉक्टर ने कहा-आपको आराम की ज़रूरत है, नींद की गोली दे रहा हूँ, अपनी बीवी को खिला देना.

पत्नी- अजी सुनते हो? अगर में वक्त होती तो लोग मेरी कदर करते न?       पति- लोग तुम्हें देखकर डर जाते.      पत्नी- क्यों डर जाते?      पति- लोग कहते देखो बुरा वक्त आ रहा है.

 नेहा- तुम कल किट्टी पार्टी में क्यों नहीं आई?     दीपिका- यार कल मेरी BMW नहीं आयी.     नेहा- BMW????    दीपिका- बर्तन मांजने वाली

पत्नी ने अपने पति को बताया- मेरी जीभ पर छाले निकल आए हैं.         पति बोला- उसे कभी आराम तो करने नहीं देती. फिर ये तो होना ही था

टीचर- अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए. तो तुम क्या करोगे?         स्टूडेंट- 1-2 घंटा देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है. वरना स्टाफ रूम में रख देंगे.