28 June 2024

जब टीचर ने पूछा-सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है? छात्र का जवाब सुनकर लगा झटका

टीचर- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है? स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं?
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए!

बेटा- पापा, साढू का रिश्ता क्या होता है बाप- बेटा जब दो आदमी एक ही कंपनी से ठगे जाते हैं तो साढू कहलाते हैं. तभी वहां मम्मी आ गई, फिर मम्मी गुस्से से 'लाल' और पापा डर से 'पीले'.

लड़की मैं शादी के बाद तुम्हारे सारे दुख-दर्द बांट लूंगी
लड़का- पर मैं दुखी कहां हूं?
लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं
लड़का हो गया हैरान!

बीवी-पता नहीं क्यो मैंने तुम्हारी Friend request accept की. पति-पत्थर पड़ गए थे मेरी अक्ल पे जो तुम्हारी DP को Nice कहा. बीवी-मेरी अक्ल पर भी परदा पड़ा था जो तुम्हारी Pic पर Handsome का comment किया. पति-unfriend कर देना था. बीवी-मैं भी तुम्हें Block कर देती, तो आज ये दिन ना देखना पड़ता.

खुद को निहारकर कर पत्नी बोली-
पहले मेरी कमर पेप्सी की बोतल की तरह थी, सुसराल में आकर बुरा हाल हो गया...
पति-अब भी तुम्हारी कमर पेप्सी की बोतल की तरह है
फर्क इतना है कि वह बोतल अब 300ml की नहीं, बल्कि 2 लीटर की है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.