31 December 2024

परेशान छात्र से जब टीचर ने पूछा- प्रश्न कठिन है क्या? मिला ये मजेदार जवाब

छात्र परीक्षा हॉल में परेशान बैठा था.
टीचर- क्या हुआ प्रश्न कठिन हैं क्या? 
छात्र- नहीं सर, मैं तो ये सोच रहा हूं कि इस प्रश्न का उत्तर किस जेब में है.

टीचर (स्टूडेंट से)- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.

पत्नी- अगर मैं तुम्हें छोड़कर चली गई, तो तुम क्या करोगे?
पति- मैं तो पागल हो जाऊंगा.
पत्नी- मतलब दूसरी शादी तो नहीं करोगे?
पति- पागल कुछ भी कर सकता है.

मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है?
मोनू ने भीड़ को हटाते हुए बोला.
जब कोई हटा नहीं, तो वह चालाकी से बोला- जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका बेटा हूं...
रास्ता मिल गया और मोनू ने देखा तो एक बंदर मरा पड़ा था.

बेटा-पापा नल से पानी कहां से आता है ? पापा- बेटा नदी से आता है. बेटा- फिर तो मुझे नदी देखनी है. पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं. बच्चे ने पापा को नदी में धक्का दे दिया और भागता हुआ घर आकर मां से कहता है. मम्मी जल्दी से नल खोलो, पापा आते ही होंगे, मैंने उन्हें नदी में गिरा आया हूं मम्मी बेहोश!

एक लड़की की बॉयफ्रेंड से बहुत दिन से बात नहीं
हुई थी...
लड़की ने रोमांटिक होकर फेसबुक पर अपडेट किया
'धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना'
थोड़ी देर बाद लड़के का कमेंट आया -
धीरे-धीरे ही आ रहा था,
तेरे मोहल्ले वालों ने चोर समझ कर पीट दिया.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.