02 October 2024

नंबर वाला चश्मा उतारने का घरेलू उपाय जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

टीचर - बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर सफल होती है.
मिंटू - रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं, ससुर होते..
फिर क्या... मिंटू की हुई जोरदार धुनाई.

रमेश जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो...आलू ले लो!
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
रमेश- चुप हो जा! वरना, मक्खियां आ जाएंगी.

बाबा घंटू- नंबर वाला चश्मा... उतारने का घरेलू उपाय पहले दायें हाथ में दायी डंडी पकड़ लें फिर बायें हाथ में बायी डंडी पकड़ लें धीरे से चश्मा आगे की तरफ खींचे चश्मा उतर जाएगा.

साइकिल से पिंटू ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला- आप बहुत लकी हो.
घायल व्यक्ति- ओए, एक तो मुझे टक्कर मारी और ऊपर से कह रहा है कि मैं लकी हूं, कैसे?
पिंटू- आज मेरी छुट्टी है, नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं.

तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा कहना चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में.
पति- क्या ढूंढ रही हो ?
पत्नी- हमारा पेटीकोट.

गप्पू (पुलिस को 100 नंबर पर कॉल करके)-  सर मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है पुलिस- अरे कौन दे रहा है? गप्पू- सर बिजली वाले बार-बार कह रहे हैं कि अगर बिल नहीं भरा तो काट देंगे...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.