28 December  2023

दो पैग लगाकर घर जाने की जल्दी कर रहा था चंपू, फिर हुआ कुछ ऐसा...

चंपू- सोचा था, दो पैग मारकर 10 बजे तक घर पहुंचा जाऊंगा.
गप्पू- हां तो क्या हुआ?
चंपू- ये पैग और टाइम कब आपस में बदल गए, पता ही नहीं चला यार.

पत्नी- चल तो रहे हो मायके लेकिन लड़ना मत.
वो मेरे पापा का घर है.
पति- तो मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र है, जो रोज महाभारत करती रहती हो.

पति- अगर मेरी शादी किसी राक्षस से भी हो जाती, तो मैं इतना परेशान नहीं होता जितना तुम्हारे साथ हूं.
पत्नी- पागल खून के रिश्तों में शादी कहां होती है?
पति की हो गई बोलती बंद!

रमेश- डॉक्टर चश्मा लगाने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर- हां बिल्कुल.
रामू- ठीक है डॉक्टर... नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है.

पति- पत्नी की लड़ाई हो गई.
आधा दिन चुपचाप गुजरने के बाद पत्नी-पति के पास आई और बोली- थोड़ा आप समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं.
पति - ठीक है क्या करना है?
पत्नी - आप माफी मांग लो, मैं माफ कर दूंगी.'

बड़ा पोता- दादी आप कहां-कहां घूमी हैं...
दादी- पूरा हिंदुस्तान
पोता- तो अब कहां घूमेंगी...
छोटा पोता- अब कब्रिस्तान...
दे थप्पड़....दे थप्पड़....दे थप्पड़.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.