क्लास में टीचर के सवालों का छोटू ने दिया ऐसा जवाब कि जानकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे
चिंटू-किसका एक्सीडेंट हुआ है? मुझे भी देखने दो.जब कोई नहीं हटा, तो वह चिल्लाता हुआ बोला-जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं.रास्ता मिल गया और चिंटू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था...
छात्रों से टीचर- कांटे भरे रास्तों पर आपका साथ कौन देगा?छोटू- सर, चप्पल.फिर क्या? छोटू की हुई जोरदार पिटाई...
पिंटू अपने दोस्त चिंटू को ज्ञान बांट रहा था,
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो,
आंखें बंद करो, गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है,
इसलिए अगले साल इसे फिर पढ़ना है...
दोस्त: तुम्हारी गर्लफ्रेंड कैसी है?आशिक: बहुत ही स्मार्ट और इंटेलिजेंट है.दोस्त: वाह, सचमुच! तुमने कैसे पता किया?आशिक: मैंने उसे मेरा कॉलेज का होमवर्क करा दिया है...